सहजनवा गोरखपुर (यूएसएन)। सहजनवा में गीडा के सेक्टर 22 में स्थित होटल साईं ग्रैंड का आज 1 वर्ष पुर्ण हुआ । जिस उपलक्ष में होटल के मालिक व कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक शाही राजवंश ने इस मौके को प्रथम वर्षगांठ के रूप में मनाया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहजनवा के विधायक शीतल पांडे, कलेसर के बीडीसी शैलेश सिंह ( टप्पू ), सभासद तथा भाजपा नेता गोपाल गुप्ता, राम प्रताप सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित रहे । एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह तथा विधायक शीतल पांडे तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने होटल परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।
गौरव कुमार सिंह तहसील संवाददाता सहजनवां