घघसरा -गोरखपुर (यूएसएन)। सहजनवां थाना क्षेत्र के सिहोरवां गांव के पहले बाग में चोरी का सामान वापस लेने गये किशोर का 20 भी 2022 शुक्रवार शाम को लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी।ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस किशोर के जहरीला पदार्थ खाने के बाद मौत की आशंका जता रही है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुईकोल निवासी ओमसत्य सिंह का 17 वर्षीय लड़का धनन्जय सिंह। दो वर्षों से सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा निवासी रविन्द्र सिंह के वहां रहकर पढाई करता था। शुक्रवार को घघसरा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान से कपड़ा चोरी करते हुए दुकानदार ने पकड़ लिया और उसे चौकी पर ले गया।सूचना पर मामा रविन्द्र पहुंच गये।दुकानदार के शिकायत पर वह धनन्जय को बाइक पर बैठा कर चोरी का कपड़ा लेने गये।हरिजन बस्ती के पास वह बाइक से कूदकर भाग गया।
मामा उसके बताए जगह से कपड़ा लाकर दुकानदार को दिए और मामला को आपस मे समझ बुझ लिए।दुकानदार ने चौकी पर कोई कार्रवाई न करने लिए कहा।उसके बाद मामा धनन्जय की तलाश करते सिहोरवां गांव के पहले बाग मे शव मिलने की सूचना मिला। वहां पहुचे मामा तो देखा कि वह शव धनन्जय का है।ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस के छानबीन मे किशोर के शरीर पर कही भी चोट के निशान नही है।इसलिए जहरीला पदार्थ खाने के बाद मौत की आशंका जता रही है। धनन्जय तीन भाईयों मे छोटा था। इस मामले में थानेदार सहजनवां अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया शव पीएम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जायेगी।