घघसरा बाजार मे मोबाइल की दुकान में चोरी, दुकानदार ने चौकी पर दी तहरीर

बत्तीस मोबाइल सेट ले उड़े चोर, दुकान मे की तोडफ़ोड़ 

चोर,पुलिस की गस्त और सीसी कैमरे को भी दे दिया गच्चा


घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)। नगर पंचायत घघसरा मे स्थित गोरखपुर मोबाइल शाप की दुकान से शुक्रवार की रात को नये 32 मोबाइल सेट, कैमरा और दुकान मे लगे सीसी कैमरे का पूरा सेट ही उठा ले गए और दुकान मे तोड़ फोड़ की। पुलिस सोती रही चोर चोरी करके आराम से निकल गए। दुकानदार मृत्युंजय कुमार यादव निवासी रिठुआखोर के घघसरा चौकी पर दिये तहरीर के अनुसार उनका गोरखपुर मोबाइल शाप के नाम से दुकान है। शुक्रवार को रात दुकान बंद करके घर चले गए। शनिवार को सुबह आस पास के दुकानदार का फोन से सूचना मिला कि दुकान का ताला टूटा है। दुकान पर पहुँचकर देखा कि लगभग 5 लाख से ऊपर का सामान गायब है। दुकान मे लगे सीसी कैमरे का पूरा सेट ही चोर उठा ले गए है। जाते जाते चोर बगल के सब्जी की दुकान से एक बोरी आलू और एक बोरी प्याज भी लेते गए। आश्चर्य की बात है दुकान चौकी से कुछ दूरी पर है और स्टेट बैंक के बगल मे है। घघसरा बाजार मे जगह जगह सीसी कैमरे लगे होने के बावजूद चोर आराम से चोरी करके चले गए। स्थानीय लोगो का कहना है कि कहने को रात को पुलिस गस्त करती है और 112 भी भ्रमण करती है लेकिन चोरो पर इसका कोई प्रभाव नही है। पुलिस सोती रही चोर अपना काम कर गए। इस संबंध मे चौकी इंचार्ज घघसरा अभिषेक राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोबाइल की दुकान में चोरी की लिखित सूचना मिली है मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में सीओ   गीडा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।