घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)। पाली क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा में स्थित गांही। (जगदीशपुर ) पावर हाउस से चांदबारी ओड़वालिया चौराहे पर विद्युत विभाग द्वारा बांस के खंभे से 11000 हजार वोल्ट की सप्लाई दी जा रही है। पिछले महीने आई आंधी की वजह से विद्युत पोल टूट कर गिर गया था जो आज तक सीमेंटेड पोल नहीं लगाया गया। दोनों पोल खेत में गड़े हुए हैं। एक पोल दो मंजिला मकान से सटे हुए है। मकान से कुछ ही फिट दूरी से विद्युत तार गया है। कभी भी वहां के लोग दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की इस घोर लापरवाही से कभी भी किसी की जान जा सकती है। लकड़ी के पोल से की जा रही सप्लाई से कभी भी जमीन में विद्युत अर्थिंग आ सकता है जिससे मनुष्य एवं जानवरों की जान का खतरा हमेशा बना हुआ है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता गोरखपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक-दो दिन के अंदर बिजली के पोल लगा दिए जाएंगे अभी तक मुझे यह जानकारी नहीं थी।
बांस के खंभे पर 11000 हजार वोल्ट की दी जा रही सप्लाई