22 वर्षीय युवती की फंदे से लटका मिला शव


मृतिका का फ़ाइल फोटो 

घघसरा-गोरखपुर (यूएसएन)।
सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गों निवासी हरिराम गौतम की 22 वर्षीय पुत्री प्रियंका का मंगलवार को समय लगभग 11:30 बजे मकान के कमरे के अन्दर छत में पंखे के लिए लगे पाइप से दुपट्टे के फंदे में लटकी हुई पाई गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पाकर पीआरबी की 112 नंबर व सहजनवां थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर फोरेंसिक टीम को बुला कर  गहन जांच पड़ताल किया। तथा बाडी को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं प्रियंका के पिता हरीराम गौतम ने पुलिस को बताया कि सुबह 10 बजे करीब हम पति-पत्नी दोनों लोग ससुराल डुमरी गांव साले की तबियत खराब है जिन्हें देखने चले गए थे।  किसी कार्य को लेकर प्रियंका के मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल रिसीव नहीं हो रहा था तो फोन बार बार किया उत्तर न मिलने पर घघसरा बाजार में पार्लर चला रही लड़की को फोन कर बताया कि घर पर प्रियंका है उसे फोन कर रहा हूं वह फोन उठा नहीं रही है। पिता के कहने पर घघसरा से प्रियंका से बड़ी बहन घर पहुंच कर प्रियंका को कमरे  के अन्दर फंदे में लटके हुए देख दंग रह गई। बताया जाता है कि मृतिका क्षेत्र के एक डीएचपी फार्मेसी की छात्रा व छः बहनों में सबसे छोटी तथा एक भाई से बड़ी थी। परिजनों ने बताया कि क्षेत्र के एक लड़के के बार बार फोन करने से वह आहत थी।