भटहट गांव में रोड पर पड़ा है नाली का कचड़ा


गोरखपुर । गुलहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटहट गांव में सफाईकर्मी द्वारा नाली को साफ करके रोड पर ही कचड़ा रख दिया गया है । जिससे वह सुख कर फिर से नाली में जा रहा है । कचड़ा नाली में फिर से जाने के कारण नाली का पानी रोड पर आ जाता है जिससे राहगीरों को आने - जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

भटहट संवाददाता - राहुल शर्मा