भटहट बाजार में दलाल तिराहे पर एडीओ के माध्यम से हो रहा साफ सफाई


गोरखपुर ।
गुलहरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटहट मेन रोड पर बहती गंदे नाली की पानी दुकानदारों के दुकान में घुस रहा था जिसके कारण दुकान में बदबू फैल रहा था । इस प्रकार दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । और राहगीर प्रतिदिन गिरते फिसलते रहते थे। उसके बाद सभी दुकानदारो द्वारा एडीओ को पत्र दिया गया । पत्र देने के बाद कार्यवाही की गयी । तत्पश्चात साफ सफाई की टीम ने जेसीबी लगा के मंगलवार को पूरा कचड़ा साफ किया । अब लोगो को आने जाने में किसी भी प्रकार का परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रह है ।


भटहट संवाददाता - राहुल शर्मा