ग्राम सभा महुआ चाफी जंगल घुसड़ में जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड संख्या 9 के उमीदवार चंद्रशेखर निषाद जी के नेतृत्व में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया..जिसमें गोरखपुर के चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा कैंसर, यूरो,जनरल मेडिसिन,महिला रोग, एंव हड्डी रोग बीमारियों से सम्बन्धी लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श एंव दवाए वितरित किया गया..सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के रीजनल मैनेजर अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि यह निःशुल्क जांच शिविर सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी के द्वारा आयोजित किया गया है, इस शिविर में सैकड़ों से ज्यादा लोंगो ने शिविर का लाभ उठाया है ..एवं चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित परामर्श देते हुए उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई. जिसमें सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंटीट्यूट गोरखपुर से आए हुए डॉ0 आलोक तिवारी कैंसर सर्जन, डॉ0 सौरभ मिश्रा मेडिकल अंकोलजिस्ट एवं ब्ल्ड कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ इला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अंजली जैन गाइनी अंकोलजिस्ट, डॉ0 साक्षी मिश्रा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डॉ0 आनंद गुप्ता जनरल फिजिशियन,डॉ प्रतीक कुमार हड्डी एवं जोड़ रोग, एंव डॉ0 रोहित सिंह यूरोलॉजिस्ट, डा हर्षित मिश्रा एमडी फीजिशियन के द्वारा लोंगो को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया..उक्त अवसर पर संस्था के एरिया मैनेजर प्रियव्रत पांडेय की मौजूदगी में राजमंगल पासवान, गीता जायसवाल,किंचित, सैफ, भीम यादव पवन पांडेय आदि ने शिविर में आए लोंगो की जांच कर दवा वितरित किया गया। शिविर में आए कपिलदेव, रामरक्षा, सूरत, शुभांकर,शाफ़िर,सहित कुल लगभग 232 लोग को निःशुल्क परामर्श दिया गया..।
चंद्रशेखर निषाद जी के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l