गोरखपुर । गुलरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी भटहट की कस्बा निवासी सुरेश की बहु 28 वर्षीय विंध्यवासिनी ने ना समझी के कारण फसरी लगा आत्महत्या करके जान देगी । यह घटना शनिवार के दिन की है। सुबह उनका 4:00 बच्चा दादा के साथ जलेबी मटर कर नाश्ता कर घर वापस गया था थोड़ी देर बाद उसकी मां आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार सुरेश के पुत्र गजेंद्र की पत्नी विंध्यवासिनी की शादी 2019 में हुई सभी लोग अमन चमन से रहते थे मगर मंत्र थोड़ी सी नादानी की वजह से उसने आत्महत्या जैसी कठोर कदम को अपनाया घर में लोगों का बहुत देनीय और गम का माहौल बना हुआ है ।चौकी प्रभारी सुनील चौरसिया ने शव का पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
28 वर्षीय विंध्यवासिनी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या