स्व कृष्णानंद पांडेय की पुण्यतिथि पर बलिया जिले के ग्राम कडसर में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर



आज बलिया जिले के ग्राम सभा कड़सर में स्वर्गीय डॉक्टर कृष्णानंद पांडे की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पुत्री शशि किरण पाण्डेय (टोनी)जी के सौजन्य से सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ विद्युत विभाग के जेई सद्दाम हुसैन जी हाथों संपन्न हुआ । आपको पता चले कि डॉक्टर कृष्णा नंद पांडेय उर्फ भडोका बाबा पेशे से  डॉक्टर होने के साथ-साथ समाज सेवक भी थे। उनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने कम से कम बजट में गरीबों का इलाज किया, जिसके कारण कई गांव में काफी लोकप्रिय थे । शिविर में गोरखपुर के चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा कैंसर, यूरो,जनरल मेडिसिन,महिला रोग, एंव हड्डी रोग बीमारियों से सम्बन्धी लोंगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श  एंव दवाए वितरित किया गया। सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट के एरिया मैनेजर अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि यह निःशुल्क जांच शिविर सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी के द्वारा आयोजित किया गया है, इस शिविर में सैकड़ों से ज्यादा लोंगो ने शिविर का लाभ उठाया है ..एवं चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित परामर्श  देते हुए उन्हें दवा भी उपलब्ध कराई गई. जिसमें सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड कैंसर इंटीट्यूट गोरखपुर से आए हुए डॉ0 आलोक तिवारी कैंसर सर्जन, डॉ0 सौरभ मिश्रा मेडिकल अंकोलजिस्ट एवं ब्ल्ड कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ इला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अंजली जैन  गाइनी अंकोलजिस्ट, डॉ0 साक्षी मिश्रा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डॉ गौरव भवर ओरल एंड मैक्सिलोफ़ेशियल सर्जन  प्रतीक कुमार हड्डी एवं जोड़ रोग, एंव डॉ0 रोहित सिंह यूरोलॉजिस्ट, डा हर्षित मिश्रा एमडी फिजिशियन, न्यूरो सर्जन डा त्रिपुरारी पाण्डेय और डा आनंद गुप्ता के द्वारा लोंगो को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया..उक्त अवसर पर गीता जायसवाल,आंचल पाण्डेय,इन्द्रकेश,भीम यादव पवन पांडेय आदि ने शिविर में आए लोंगो की जांच कर  दवा वितरित किया गया.. स्थानीय लोग में राजन गौड़,कल्लू पाल,मुनिलाल यादव , सुंदरम , सहित लगभग 200 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया..